चारधाम यात्रा के यात्रियों, भागवत-कथा, शिव महापुराण कथा तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठाओं आदि आयोजनो के आयोजकों के लिए अवधूत मण्डल आश्रम में धार्मिक तथा आनंददायक वातावरण के साथ आधुनिक सुभिधाएँ उपलब्ध है। आश्रम में भजन-कीर्तन जैसे विविध कार्यक्रमो के लिए अनेक देवी-देवताओं से सुसज्जित मंदिर तथा विविध प्रकार के यज्ञ के लिए मंदिर के पीछे ही यज्ञशाला उपलब्ध है। प्रवचन तथा सत्संग के लिए प्रवचन-हॉल भी उपलब्ध है। स्वाध्याय के शौकीनों के लिए अनेक शास्त्र, धार्मिक एंव आध्यात्मिक पुस्तक पठन-पाठन के लिए है और ध्यान, योग जैसी जरूरत के लिए आश्रम की छत पर सुविधा है।
अवधूत मण्डल आश्रम हरिद्वार में विविध प्रकार की सुविधाएँ है जैसे की 500 से 1000 व्यक्तियों की अलग-अलग सुविधा के साथ छोटी-बड़ी कथा भागवत रामायण अनुष्ठान तथा यज्ञ के लिए अलग स्थान 1000 व्यक्ति का भोजन बनाने तथा भोजन कराने के बर्तनो के साथ 2 रसोई-भंडार 24 घंटे पानी की सुविधा के लिए ट्यूबवेल के साथ 100000 लीटर क्षमता की अंडर ग्राउंड वाटर टेंक तथा 50000 लीटर क्षमता की ओवर हेड वाटर टेंक पार्किंग सुविधा सामान्य बीमारियो के लिए अस्पताल जरूरत पड़ने पर बुलाने पर 24 घंटे डॉक्टर कपड़े धोने एंव प्रेस करने के लिए धोबी ट्रेवल एजेंट इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।
अवधूत मण्डल आश्रम और उसकी प्रत्येक शाखा में यात्रियों को रहने के लिए साफ-सुथरे हवादार अटैच टॉइलेट वाले कमरो की उचित सुविधायें उपलब्ध है। अवधूत मण्डल आश्रम हरिद्वार में 85 नॉन ए.सी तथा ए.सी अटैच टॉयलेट वाले कमरे है। यंहा 11 अटैच टॉयलेट वाले फेमिली कमरे तथा 4 डारेमेट्री हॉल भी है। यात्रियों के नौकर एंव स्टाफ के लिए कॉमन टॉयलेट है। हरिद्वार में ही इसकी शाखा गोपाल-धाम आश्रम में 63 अटैच टॉयलेट वाले कमरे है। अमृतसर में अटैच टॉयलेट वाले 20 कमरे है। इस तरह अवधूत मण्डल आश्रम तथा इसकी अन्य शाखाओं द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 226 कमरे उपलब्ध कराया जा सकता है।